Bhaktamar Stotra Shloka-24 With Meaning

0

  Bhaktamar Stotra Shloka-24 With Meaning

भक्तामर स्तोत्र जैन धर्म का महान प्रभावशाली स्तोत्र है । इस स्तोत्र की रचना आचार्य मानतुंग ने की थी । इस स्तोत्र की रचना संस्कृत भाषा में हुई थी , जो इस स्तोत्र की मूल भाषा है, परन्तु यदी आपको संस्कृत नही आती तो आपकी सुविधा के लिए Bhaktamar Stotra के श्र्लोको (Shloka) को हमने मूल अर्थ के साथ - साथ हिन्दी में अनुवादित करते हुये उसका अर्थ भी दिया है , साथ हि साथ जिन लोगो को English आती है और संस्कृत नही पढ सकते वह सधार्मिक बंधु भी English मे Bhaktamar stotra का पाठ कर सकते है । इस प्रकार से Bhaktamar Stotra Shloka-24 With Meaning की सहायता से आप आसानी से इस स्तोत्र का पाठ कर सकते है ।

चाहे भाषा कोई भी हो हमारी वाणी से श्री आदीनाथ प्रभु का गुणगाण होना चाहिए । नित्य प्रातः काल मे पूर्ण शुद्धता के साथ श्री भक्तामर स्तोत्र का पाठ अवश्य करें ।

Bhaktamar Stotra Shloka-24

Bhaktamar Stotra Shloka - 24

शिर पीडा नाशक

(In Sanskrit)

त्वा-मव्ययं विभु-मचिंत्य-मसंखय-माद्यं,

ब्रह्माण-मीश्वर-मनंत-मनंग केतुम् ।

योगीश्वरं विदित-योग-मनेक-मेकं,

ज्ञान-स्वरूप-ममलं प्रवदंति संतः ॥24॥

(In English)

tvamavyayam vibhumachintyamasankhyamadyam

brahmanamishvaramanantamanangaketum

yogishvaram viditayogamanekamekam

gyanasvarupamamalam pravadanti santah || 24 ||

Explanation (English)

O God ! After having seen you in different perspectives, 

monks hail you as: Indestructible and all composite, All 

pervading, Unfathomable, Infinite in virtues, Progenitor 

(of philosophy), Perpetually blissful,Majestic, having 

shed all the karmas, eternal, Serene with respect to 

sensuality, Omniscient in form, and free from all vices.

(हिन्दी में )

अनंत नित्य चित्त की अगम्य रम्य आदि हो |

असंख्य सर्वव्यापि विष्णु ब्रह्म हो अनादि हो ||

महेश कामकेतु जोगि ईश योग ज्ञान हो |

अनेक एक ज्ञानरूप शुद्ध संतमान हो ||२४||

(भक्तामर स्तोत्र के 24 वें श्लोक का अर्थ )

सज्जन पुरुष आपको शाश्वत, विभु, अचिन्त्य, असंख्य, आद्य, ब्रह्मा, ईश्वर, अनन्त, अनंगकेतु, योगीश्वर, विदितयोग, अनेक, एक ज्ञानस्वरुप और अमल कहते हैं |


" भगवान ऋषभदेव जी की जय "

इन्हें भी देंखे -


अगर आपको मेरी यह blog post पसंद आती है तो please इसे Facebook, Twitter, WhatsApp पर Share करें ।

अगर आपके कोई सुझाव हो तो कृप्या कर comment box में comment करें ।

Latest Updates पाने के लिए Jainism knowledge के Facebook page, Twitter account, instagram account को Follow करें । हमारे Social media Links निचे मौजूद है ।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

कृपया कमेंट बॉक्स में कोई भी स्पैम लिंक न डालें।

एक टिप्पणी भेजें (0)