कुंथुनाथ भगवान की आरती

0
कुंथुनाथ

श्री कुंथुनाथ भगवान की आरती

श्री कुंथुनाथ प्रभु की, हम आरति करते हैं, आरति करके जनम-जनम के पाप विनशते हैं, सांसारिक सुख के संग आत्मिक सुख भी मिलते हैं, श्री कुंथुनाथ प्रभु की, हम आरति करते हैं॥टेक.॥

जब गर्भ में प्रभु तुम आए-हां आए, पितु सूरसेन श्रीकांता माँ हरषाए। सुर वन्दन करने आए-हां आए, श्रावण वदि दशमी गर्भकल्याण मनाएं। हस्तिनापुरी की उस पावन, धरती को नमते हैं, आरति करके ……………….॥१॥

वैशाख सुदी एकम में-एकम में, जन्मे जब सुरगृह में बाजे बजते थे। सुरशैल शिखर ले जाकर-ले जाकर, सब इन्द्र सपरिकर करें न्हवन जिनशिशु पर। जन्मकल्याणक से पावन, उस गिरि को जजते हैं, आरति करके ……………….॥२॥

फिर बारह भावना भाई-हां भाई,| वैशाख सुदी एकम दीक्षा तिथि आई। लौकान्तिक सुरगण आए-हां आए, वैराग्य प्रशंसा द्वारा प्रभु गुण गाएं। उन मनपर्ययज्ञानी मुनि को, शत-शत नमते हैं, आरति करके ……………….॥३॥

केवलरवि था प्रगटा-हां प्रगटा, प्रभु समवसरण रच गया अलौकिक जो था। दिव्यध्वनि पान करे जो-हां करे जो, भववारिधि से तिर निज कल्याण करे वो। चार कल्याणक भूमि हस्तिनापुर को नमते हैं, आरति करके ……………….॥४॥

वैशाख सुदी एकम तिथि- हां एकम तिथि, मुक्तिश्री नामा इक प्रियतमा वरी थी। सम्मेदशिखर गिरि पावन-हां पावन, प्रभुवर ने पाया मोक्षधाम मनभावन॥ उसी धाम की चाह चंदनामति, हम करते हैं। आरति करके ……………….॥५॥


" जय जिनेन्द्र " 

अगर आपको मेरी यह blog post पसंद आती है तो please इसे Facebook, Twitter, WhatsApp पर Share करें ।

अगर आपके कोई सुझाव हो तो कृप्या कर comment box में comment करें ।

Latest Updates पाने के लिए Jainism knowledge के Facebook page, Twitter account, instagram account को Follow करें । हमारे Social media Links निचे मौजूद है ।

" जय जिनेन्द्र " 

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

कृपया कमेंट बॉक्स में कोई भी स्पैम लिंक न डालें।

एक टिप्पणी भेजें (0)