जैन धर्म की शिक्षाओं और सिद्धांतों पर आधारित 15 अनमोल कथाओं के हमारे सम्पूर्ण संग्रह में आपका स्वागत है। नीचे, आप तीर्थंकर भगवान, अर्जुनमाली , महावीर स्वामी जी और चंदनबाला जी और अनेक प्ररेणास्पद व्यक्तित्व के जीवन से जुड़ी प्रेरणादायक कहानियों का इंडेक्स देखेंगे।
भगवान महावीर की कहानियां
इस जगह आप पायेंगे मेरे ब्लॉग की सर्वश्रेष्ठ कहानियाँ जो भगवान महावीर के प्ररेणास्पद जीवन से संबंधित है , जो उनकी निर्वाण यात्रा के दौरान उन्हे वर्धमान से महावीर बनाती है । ये कहानियां है वर्धमान से महावीर बनने के सफर की ये यात्रा है बंधन से मुक्ति की -
- भगवान महावीर की साधना ( प्रभु के 12 वर्षो का सफर यह कहानी बतायेगी उन पर आये कष्टों की दास्तां फिर भी प्रभु कैसे अचल रहे और धरती धीर ने समभाव से सहकर बने महावीर पढ़े इस सफर को कहानी के माध्यम से )
- भगवान महावीर और यक्ष की कहानी ( एक यक्ष देता रहा भंयकर उपसर्ग फिर भी ध्यान मग्न रहे महावीर कैसे किया उसका उद्धार जानिए अभी )
- पुष्प का भाग्य: जैन कहानी ( अगर एक पौधे को जड़ से उखाड़ दे तो क्या होगा उसका भाग्य ? क्या थी प्रभु महावीर की भविष्यवाणी जाने इस कहानी के माध्यम से )
- भगवान महावीर और चंडकौशिक की कहानी ( जैन कहानी ) ( एक भयंकर जहरीला नाग जिसने फैला रखा था उत्पात , जिसकी दृष्टि मात्र बन जाती थी मौत का कारण , करुणामय प्रभु महावीर ने कैसे किया कल्याण जानिये इस कहानी के माध्यम से )
- भगवान महावीर और गौशालक का उपसर्ग: जैन कहानी ( एक पुराना भूत पूर्व शिष्य जो खुद को मान बैठा भगवान कैसे उसने किया जैन धर्म और प्रभु का तिरस्कार फिर भी प्रभु ने सुझाया उसकी मुक्ति का मार्ग जरूर पढ़िये ये कहानी )
- अर्जुन माली की कहानी: जैन कहानी ( एक मालाकार जिसके पिछे पडा यक्ष का सांया , यक्ष करता रहा नरसंहार पर एक भक्त से हारकर वह धर्म से हुआ पराजित प्रभु ने 6 माह मे किया कल्याण पर कैसे ? जानिए इस कहानी में )
- भगवान महावीर और संगम देव के उपसर्ग ( एक हि रात में 20 उपसर्ग , पांव जलाने से लेकर घाव देने तक इतनी यातना के बाद भी प्रभु रहे अविचल ये ही प्रभु महावीर की अंहिसा शक्ति पर क्या थी ये वास्तविक कहानी ? )
तीर्थंकर प्रभू और अन्य जैन महान विभूतियों की सविस्तार कथाएं ( रोचक कहानियों का संग्रह )
इस जगह आपको जैन धर्म के तीर्थंकर , श्रावक व महान साध्वी की कहानी मिलेगी कैसे धर्म प्रबल होता है तो एक कबूतर की रक्षा भी राजा का धर्म बन जाता है , कैसे एक भिक्षुणी महान साध्वी बन गई और क्या कभी कोई सामायिक को खरीद सकता है ? ये कहानियां आपको जीवन का वास्तविक मूल्य प्रदान करेंगी तो अभी पढ़ें ये सभी ज्ञानवर्धक कहानियां ।
- चंदनबाला की कहानी : जैन कहानी ( ये कहानी है एक राजकुमारी की जो राजकुमारी के रूप में पली बढ़ी फिर घोर विपत्ती में फंसी केशो का मुंडन और पैरो में बेडी फिर प्रभु महावीर का आगम और उनकी इतिहास की सबसे बड़ी छः माह की तपस्या क्यों प्रभु ने 6 माह तक अन्न का एक दाना भी न खाया जाने इस मार्मिक कहानी के माध्यम से )
- थावच्चापुत्र की जैन कहानी: बालक ने कैसे पाई मृत्यु पर विजय? ( प्रभु अरिष्टनेमी के काल की कहानी कैसे एक बालक दार्शनिका के गहरे समुद्र में खो गया )
- राजा मेघरथ की कथा : जैन कहानी ( एक राजा धर्म रक्षा के लिए एक कबूतर के लिए जान देने लगा पर एक कबूतर की रक्षा में तराजू में कैसे इतना वजनी हो गया ? क्या था इसका रहस्य ? क्या ये कोई भविष्य के तीर्थंकर भगवान थे या उनके किसी पूर्व जन्म की कथा )
- पुणिया श्रावक की कहानी - एक सामायिक का मूल्य ( क्या सामायिक को खरीदा जा सकता है ? राजा श्रेणिक को चाहिए थी एक सामायिक का पुण्य तो क्या नर्क टालना संभव था , जाने इस कहानी के माध्यम से )
- मैनासुन्दरी की कहानी - नवकार मंत्र का प्रभाव ( क्या है महासती मैना सुन्दरी की कहानी ? कैसे नवकार मंत्र ने किया उद्धार जाने इस कहानी के माध्यम से
- भगवान महावीर को कैवल्य ज्ञान की प्राप्ति ( वो अद्भूत क्षण जब वर्धमान प्रभू बन गये महावीर अरिहत बनने की कहानी जरूर पढ़े )
- इंद्रभूती गौतम की जिज्ञासा : जैन कहानी ( क्या पंच महाव्रत एक समान होते है ? अगर अंहिसा का पालन न किया जायें तो क्या होगा ? गणधर गौतम स्वामी की जिज्ञासा का क्या था समाधान जानिए इस कहानी के माध्यम से क्या सुझाया प्रभु महावीर ने और कैसे शांत की उनकी जिज्ञासा )
हमें उम्मीद है कि जैन धर्म के ज्ञान, वैराग्य और सिद्धांतों पर आधारित इन 14 कथाओं ने आपके जीवन को प्रेरित किया होगा।
अगर आपकी पसंदीदा जैन कहानी इस सूची में नहीं है, तो नीचे कमेंट बॉक्स में हमें बताएं! हम पूरा प्रयास करेंगे की आपको वह कहानी हमारे ब्लॉग पर मिल जाये ।
यदि आप जैन धर्म के तीर्थंकर और जैन दर्शन के बारे में अधिक जानना चाहते हैं, तो हमारे Jainism FAQs सेक्शन पर जाएँ। जैन धर्म के तीर्थंकरो के सभी आरती , चालीसा और स्तोत्र भी हमारे ब्लाग पर उपलब्ध है । आप जैन धर्म की सामान्य जानकारी इस पोस्ट में देख सकते है । कोई अन्य बात है तो comment section में comment करें ।
तीर्थंकर महाप्रभु आपका सदैव कल्याण करें और आप धर्म लाभ प्राप्त करें । यही मंगलकामना है ।
" जय जिनेन्द्र "
अगर कोई त्रुटी हो तो
' तस्स मिच्छामी दुक्कड़म '
कृपया कमेंट बॉक्स में कोई भी स्पैम लिंक न डालें।