अरिष्टनेमि जी ( नेमीनाथ जी) की आरती
जय नेमीनाथ स्वामी, प्रभु जय नेमीनाथ स्वामी
जय नेमीनाथ स्वामी, प्रभु जय नेमीनाथ स्वामी ।
जय नेमीनाथ स्वामी, प्रभु जय नेमीनाथ स्वामी ।
तुम हो भव दधि तारक प्रभु जी,
तुम हो भव दधि तारक प्रभु जी ।
अन्तर के यामि स्वामी,
जय नेमीनाथ स्वामी
समवशरण में आप विराजे,
समवशरण में आप विराजे,
समवशरण में आप विराजे ।
खिरे मधुर वाणी स्वामी,
जय नेमीनाथ स्वामी
सुन भवि परम तत्व को पावत,
सुन भवि परम तत्व को पावत,
सुन भवि परम तत्व को पावत ।
सुख सम्यक ज्ञानी स्वामी, जय नेमीनाथ स्वामी
यक्ष यक्षिणी चंवर ढोरते, यक्ष यक्षिणी चंवर ढोरते ।
यक्ष यक्षिणी चंवर ढोरते, यक्ष यक्षिणी चंवर ढोरते ।
महिमा अब जानी स्वामी, जय नेमीनाथ स्वामी
तीन छत्र सिर पर तुम सोहे, तीन छत्र सिर पर तुम सोहे ।
ध्यावत मुनि ध्यानी स्वामी, जय नेमीनाथ स्वामी
जय नेमीनाथ स्वामी, प्रभु जय नेमीनाथ स्वामी ।
" जय जिनेन्द्र "
अगर आपको मेरी यह blog post पसंद आती है तो please इसे Facebook, Twitter, WhatsApp पर Share करें ।
अगर आपके कोई सुझाव हो तो कृप्या कर comment box में comment करें ।
Latest Updates पाने के लिए Jainism knowledge के Facebook page, Twitter account, instagram account को Follow करें । हमारे Social media Links निचे मौजूद है ।
" जय जिनेन्द्र "
कृपया कमेंट बॉक्स में कोई भी स्पैम लिंक न डालें।