नवकार मंत्र में 9 पद होते हैं, इसलिए इसे नवकार कहा जाता है ।
नमस्कार मंत्र के 5 मुख्य पदों के कारण इसे पंच परमेष्ठी भी कहते हैं ।
नवकार मंत्र जैन धर्म का आदि मूल है, इसे नमस्कार महामंत्र भी कहते हैं।
नमस्कार मंत्र के 5 मुख्य पदों के कारण इसे पंच परमेष्ठी भी कहते हैं ।
नवकार मंत्र जैन धर्म का आदि मूल है, इसे नमस्कार महामंत्र भी कहते हैं।
जानिये - नवकार महामंत्र के पांच पदों की वंदना
आरती पंच परमेष्ठी की
इह विधि मंगल आरति कीजे,
पंच परमपद भज सुख लीजे |
इह विधि मंगल आरति कीजे,
पंच परमपद भज सुख लीजे ||
पहली आरति श्रीजिनराजा,
भव दधि पार उतार जिहाजा |
इह विधि मंगल आरति कीजे,
पंच परमपद भज सुख लीजे ||
दूसरी आरति सिद्धन केरी,
सुमिरन करत मिटे भव फेरी |
इह विधि मंगल आरति कीजे,
पंच परमपद भज सुख लीजे ||
तीजी आरति सूरि मुनिंदा,
जनम मरन दु:ख दूर करिंदा |
इह विधि मंगल आरति कीजे,
पंच परमपद भज सुख लीजे ||
चौथी आरति श्री उवझाया,
दर्शन देखत पाप पलाया |
इह विधि मंगल आरति कीजे,
पंच परमपद भज सुख लीजे ||
पाँचमि आरति साधु तिहारी,
कुमति विनाशन शिव अधिकारी |
इह विधि मंगल आरति कीजे,
पंच परमपद भज सुख लीजे ||
छट्ठी ग्यारह प्रतिमाधारी,
श्रावक वंदूं आनंदकारी |
इह विधि मंगल आरति कीजे,
पंच परमपद भज सुख लीजे ||
सातमि आरति श्रीजिनवानी,
‘द्यानत’ सुरग मुकति सुखदानी |
इह विधि मंगल आरति कीजे,
पंच परमपद भज सुख लीजे ||
जानिये - जैन धर्म में नवकार मंत्र क्या है ?
अगर आपको मेरी यह blog post पसंद आती है तो please इसे Facebook, Twitter, WhatsApp पर Share करें ।
अगर आपके कोई सुझाव हो तो कृप्या कर comment box में comment करें ।
Latest Updates पाने के लिए Jainism knowledge के Facebook page, Twitter account, instagram account को Follow करें । हमारे Social media Links निचे मौजूद है ।
" जय जिनेन्द्र "
कृपया कमेंट बॉक्स में कोई भी स्पैम लिंक न डालें।