अनंतनाथ जी की आरती

Abhishek Jain
0
प्रभु अनंतनाथ जी जैन धर्म के 14वें तीर्थंकर है । प्रभु अनंतनाथ का जन्म ज्येष्ठ कृष्ण द्वादशी के दिन अयोध्या नगरी में इक्ष्वाकु कुल में हुआ था । प्रभु अनंतनाथ जी के पिता का नाम सिंहसेन तथा माता का नाम सुयशा था । प्रभु की देह का वर्ण स्वर्ण और इनका प्रतिक चिह्न सेही था ।

श्री अनंतनाथ जी

श्री अनंतनाथ जी की आरती

करते हैं प्रभू की आरति, आतमज्योति जलेगी।

प्रभुवर अनंत की भक्ती, सदा सौख्य भरेगी।।

हे त्रिभुवन स्वामी, हे अन्तर्यामी।।टेक.।।


हे सिंहसेन के राजदुलारे, जयश्यामा प्यारे।

साकेतपुरी के नाथ, अनंत गुणाकर तुम न्यारे।।

तेरी भक्ती से हर प्राणी में शक्ति जगेगी,

प्रभुवर अनंत की भक्ती, सदा सौख्य भरेगी।। हे.....।।१।।


वदि ज्येष्ठ द्वादशी मे प्रभुवर, दीक्षा को धारा था,

चैत्री मावस में ज्ञानकल्याणक उत्सव प्यारा था।

प्रभु की दिव्यध्वनि दिव्यज्ञान आलोक भरेगी,

प्रभुवर .........................।।२।।


सम्मेदशिखर की पावन पूज्य धरा भी धन्य हुई

जहाँ से प्रभु ने निर्वाण लहा, वह जग में पूज्य कही।

उस मुक्तिथान को मैं प्रणमूँ, हर वांछा पूरेगी,

प्रभुवर ..........................।।३।।


सुनते हैं तेरी भक्ती से, संसार जलधि तिरते,

हम भी तेरी आरति करके, भव आरत को हरते।

चंदनामती क्रम-क्रम से, इक दिन मुक्ति मिलेगी,

प्रभुवर...........................।।४।।



Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

कृपया कमेंट बॉक्स में कोई भी स्पैम लिंक न डालें।

एक टिप्पणी भेजें (0)