गणधर अकंपित गौतम जी का जीवन परिचय

Abhishek Jain
0

अकंपित गौतम , भगवान महावीर के 8 वें गणधर थे। वे गौतम गोत्रिय ब्राह्मण थे। इन्होंने अपने 300 शिष्यों के साथ 48 वर्ष की अवस्था मे भगवान महावीर से दीक्षा ग्रहण की थी, तथा भगवान महावीर के ८ वें शिष्य कहलाये। अकंपित जी ने 78 वर्ष की अवस्था में निवार्ण प्राप्त किया ।

जानिये - जैन धर्म में गणधर क्या होते हैं ? 

तीर्थंकर महावीर स्वामी जी के आठवें गणधर

गणधर अकंपित गौतम जी की शंका

भगवान महावीर के दीक्षा ग्रहण करने से पहले तक अकंपित गौतम जी ब्राह्मण थे । दीक्षा के बाद उन्होने अपनी शंका समाधान के उपरांत जैन धर्म अपना लिया था और वह भगवान महावीर स्वामी के प्रथम शिष्य, प्रथम गणधर , अकंपित गौतम जी के नाम से विख्यात हुये ।

प्रत्येक गणधर को अपने ज्ञान में कोई ना कोई शंका थी, जिसका समाधान भगवान महावीर ने किया था

अकंपित गौतम के मन में शंका थी कि, क्या नरक का अस्तित्व होता है या नहीं ?

जानिये - जैन श्रावक के चौदह नियम कौन - कौन से है ?

॥ इति ॥

अगर आपको मेरी यह blog post पसंद आती है तो please इसे Facebook, Twitter, WhatsApp पर Share करें ।

अगर आपके कोई सुझाव हो तो कृप्या कर comment box में comment करें ।

Latest Updates पाने के लिए Jainism knowledge के Facebook page, Twitter account, instagram account को Follow करें । हमारे Social media Links निचे मौजूद है ।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

कृपया कमेंट बॉक्स में कोई भी स्पैम लिंक न डालें।

एक टिप्पणी भेजें (0)